गुड़ न्यूज: उत्तराखंड में आज 4643 लोगों ने कोरोना को हराया..देखिए हर जिले की लेटेस्ट रिपोर्ट
आज भले ही 9642 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4643 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।
May 7 2021 8:30PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 9642 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 4643 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 154132 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 67691 एक्टिव के बचे हुए हैं। बीते 24 घंटे में अल्मोड़ा में 339, बागेश्वर में 0, चमोली में 9, चंपावत में 0, देहरादून में 1247, हरिद्वार में 577, नैनीताल में 833, पौड़ी में 155, पिथौरागढ़ में 190, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी में 100, उधमसिंहनगर में 931, उत्तरकाशी में 256लोगों ने कोरोना को मात दी और घर लौटे। कुल मिलाकर आज 4643 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना काल में कालाबाजारी की हद हो गई..1 हजार के फ्लो मीटर की कीमत 15 हजार
उत्तराखंड में 154132 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 4310 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 1796 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 4116 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 2546 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 53983 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 25252 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 20099 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 6353 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 3933 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 2757 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 5114 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 18893 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 4980 मरीज स्वस्थ हुए