उत्तराखंड: एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी लग सकती है रोक..आज होगा बड़ा फैसला
आज सरकार बड़ा फैसला ले सकती है जिसमें 1 जिले से दूसरे जिले के बीच आवाजाही पर सशर्त रोक लगाने की तैयारी है
May 9 2021 12:50PM, Writer:Komal Negi
कोरोनावायरस के पढ़ते हुए मामले अब उत्तराखंड में डराने लगे हैं। आज सरकार बड़ा फैसला ले सकती है जिसमें 1 जिले से दूसरे जिले के बीच आवाजाही पर सशर्त रोक लगाने की तैयारी है। इसी तरह से राज्य से बाहर जाने पर भी रोक सकती लग सकती है। राज्य में बाहर से आने पर भी रोक लग सकती है। 10 मई को 5:00 बजे सुबह उत्तराखंड में कर्फ्यू की मियाद खत्म हो रही है और सरकार बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि सरकार पर इस वक्त सख्त कदम उठाने का दबाव है। मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने विवाह समारोह हो और अन्य आयोजनों से दूर रहने की अपील कर इसका संकेत भी दे दिया था। ऐसे में अब प्रदेश सरकार आवाजाही को नियंत्रित करने की कोशिश में है। विधायकों ने सीएम को देहरादून में कम से कम 15 दिन संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि कोरोनावायरस मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए सख्त कदम उठाने की तैयारी है। इस के क्या-क्या तरीके होंगे और यह तरीके किस तरह से लागू होंगे इस पर विचार हो रहा है। सरकार की कोशिश है कि हर कीमत पर कोरोनावायरस संक्रमण रोका जाए।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 238383 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6915
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3396
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 6838
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5106
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 85020
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 38215
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 28844
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11246
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5573
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4377
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9351
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 26273
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7229