image: Corona curfew in Uttarakhand till 18 May update

उत्तराखंड में 18 मई तक सख्त से सख्त कोरोना कर्फ्यू..जानिए क्या खुलेगा और क्या नहीं

उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य में कोरोना कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी गई है। लेकिन सख्ती ज्यादा है।
May 9 2021 8:23PM, Writer:Komal Negi

नाम कोविड कर्फ्यू है लेकिन नियम लॉकडाउन वाले ही होंगे..जी हां आखिरकार उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना कर्फ्यू को 11 तारीख 6 बजे से लेकर 18 तारीख सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। इस दौरान सभी एसेंशियल सर्विसेज, फूड सर्विसेज, फूड सर्विसेज जारी रहेंगी। राशन की दुकान केवल 13 तारीख को खुलेगी..14 तारीख को 7 बजे से 10 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।
सब्जियां, फल, मीट, दूध की दुकान खुलेंगी. दुकानें प्रतिदिन 10 बजे तक ही खुलेंगी
10 मई को को दुकानें 1 बजे तक ही खुलेंगी
बाहर से आने वाले लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा
बाहर से आने वाले लोगों को RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी
गर्भवती महिलाओं/रोगियों को इलाज के लिए जाते समय वैलिड आईडी/डॉक्टर का प्रेस्क्रिप्शन/मेडिकल पेपर्स दिखाने पर आवाजाही की मंजूरी मिलेगी
अलावा वैलिड टिकट दिखाने पर ही एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन से आने-जाने वालों को मंजूरी मिलेगी
20 लोग शादी समारोह, शव यात्रा में शामिल हो सकेंगे
72 घंटे की आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना एंट्री नही, प्रवासियों एक हफ्ते क्वारेंटाइन रहेंगे.
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने 18 मई तक लगने वाले इस COVID Curfew के बारे में सभी बातें मीडिया को बताई हैं.. आगे विडियो देखिये..

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में 18 मई तक रहेगा सख्त कोरोना कर्फ्यू

सोमवार से शुरू होगा वैक्सीनेशन अभियान

18 से 45 वर्ष के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने जो मुफ्त में वैक्सीनेशन का निर्णय लिया था, उसका सोमवार को उत्तराखंड में विधिवत तौर से उद्धघाटन होगा। देहरादून में राधा स्वामी सत्संग घर में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उद्धघाटन करेंगे। इसके बाद एम. बी. डिग्री कालेज हल्द्वानी में भी 18-45 वर्ष के लोगों के टीकाकरण का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे अस्पताल के निरीक्षण के साथ साथ ऑक्सीजन निर्माणाधीन प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home