image: Guidelines for moving from one district to another in Uttarakhand

उत्तराखंड: एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले ध्यान दें..अब हर हाल में चाहिए कोरोना रिपोर्ट

अगर आप उत्तराखंड में एक जिले से दूसरे जिले में जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो खबर को जरूर पढ़ें
May 10 2021 2:06PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है। खासतौर पर पहाड़ों में बुरा हाल है। पहाड़ में कोरोना संक्रमण अगर बुरी तरह फैला, तो इसकी भयावहता का अंदाजा आप भी नहीं लगा सकते। पहाड़ों में कोरोना संक्रमण ना फैले, इसके लिए सख्त गाइडलाइन जारी की गई हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को 72 घंटे पहले की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट दिखआनी होगी। इसके बिना एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा एक और गाइडलाइन है। ये गाइडलाइन राज्य के एक जिले से दूसरे जिले में सफर करने वालों के लिए है। ध्यान दें...अगर आप देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और यूएसनगर से पहाड़ जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट या फिर रैपिड एंटीजन रिपोर्ट हर हाल में दिखानी होगी। रविवार को तीरथ सरकार की ओर से जारी एसओपी के अनुसार, जिला बॉर्डर पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जाएगी। राज्य में प्रवेश करने के लिए स्मार्ट सिटी वेबपोर्टल पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में अभी भी हैं हिममानव? देवांग थपलियाल से जानिए हिमालय के राज़..देखिए वीडियो
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 244273 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 6995
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3401
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 7067
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5179
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 87439
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 38948
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 29076
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11518
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5788
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4450
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 9766
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 27192
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7454


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home