केदारनाथ में इस बार भी निभाई जाएगी बीते साल की परंपरा..वाहन से गौरीकुंड पहुंचेगी डोली
केदारनाथ की चलो उत्सव विक्रय डोली इस वर्ष भी 14 मई को सीधे वाहन से गौरीकुंड पहुंचेगी। गौरीकुंड में रात्रि विश्राम के बाद डोली 15 मई को केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी।
May 11 2021 1:06AM, Writer:Komal Negi
उत्सव विक्रय डोली इस वर्ष भी 14 मई को सीधे वाहन से गौरीकुंड पहुंचेगी। गौरीकुंड में रात्रि विश्राम के बाद डोली 15 मई को केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी। यहां 2 दिन विश्राम के बाद 17 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। दरअसल उखीमठ के ओमकारेश्वर मंदिर परिसर में रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रशासन देवस्थानम बोर्ड तीर्थ पुरोहित समाज और हक हुकूक धारियों का आना हुआ। 2 घंटे की मंत्रणा के बाद यह फैसला लिया गया कि इस साल भी बाबा केदारनाथ की जल उत्सव विग्रह डोली अपने धाम के लिए वाहन से ही प्रस्थान करेगी। इस दौरान स्थानों पर परंपराओं के निर्वहन के लिए सिर्फ पूजा-अर्चना होगी। प्रशासन द्वारा बताया गया है कि वैश्विक महामारी अपना घातक रूप ले चुकी है इसलिए डोली को गौरीकुंड तक सीधे वाहन से पहुंचाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में तीर्थ पुरोहितों और हक हुकूक धारियों ने धाम जाने की अनुमति के लिए 21 लोगों की लिस्ट प्रशासन को सौंप दी है। तो कुल मिलाकर इस बार भी केदारनाथ में पिछले साल वाली परंपरा निभाई जाएगी
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष पर फूटा पब्लिक का गुस्सा..आनन फानन में लौटना पड़ा... देखिए वीडियो
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 249814 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 7082
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 3497
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 7277
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 5407
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 89296
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 39539
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 29593
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11853
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 5891
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 4608
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10037
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 27909
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 7825