उत्तराखंड: इस मुश्किल घड़ी में राघव जुयाल भी आए आगे..कर रहे हैं भरपूर मदद..देखिए वीडियो
टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार राघव जुयाल द्वारा पुलिस से संपर्क स्थापित कर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध कराई गई है।
May 11 2021 2:40PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में हर कोई अपनी अपनी तरफ से लोगों की मदद में जुटा है। ऐसे में बॉलीवुड कलाकार राघव जुयाल भी पीछे नहीं रहे। दरअसल इस वक्त देहरादून पुलिस द्वारा दिन रात जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस घड़ी में पुलिस के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा व्यक्तियों का साथ मिल रहा है। इसी क्रम में टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार राघव जुयाल द्वारा पुलिस से संपर्क स्थापित कर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने उपलब्ध कराई गई है। राघव जुयाल ने जल्द ही पुलिसकर्मियों के लिए और भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध कराने की बात कही है। एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने इस काम के लिए राघव जुयाल का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने विपदा की इस घड़ी में आगे आते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का अनुरोध किया गया। आपको बता दें कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक पोर्टेबल मशीन है, जो बिजली की मदद से चलती है। यह बीमार व्यक्तियों के लिए हवा से ऑक्सीजन बना सकती है। कोरोना संक्रमित होने पर ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा राघव जुयाल ने एक खास अपील भी की है। ये वीडियो देखिए
यह भी पढ़ें -
देहरादून पुलिस लाइन में 45 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयाक..ऑक्सीजन की भी सुविधा