देहरादून: जब स्कूटी के अंदर से निकला कोबरा सांप..देखिए वीडियो
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेम नगर इलाके में एक स्कूटी में कोबरा सांप घुस गया। देखिए वीडियो..वीडियो साभार- न्यूज हाइट डॉट कॉम
May 12 2021 6:18PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में बरसात होते ही सरीसृप वर्ग के जीव बाहर निकलने शुरू हो जाते हैं। इस बीच देहरादून से एक खबर सामने आई है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेम नगर इलाके में एक स्कूटी में कोबरा सांप घुस गया। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने वन विभाग को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम से रवि जोशी के नेतृत्व में कुछ लोग वहां पहुंचे। वन विभाग की टीम ने स्कूटी से जब सांप निकाला तो यह कोई छोटा मोटा सांप नहीं बल्कि कोबरा सांप था। सांप को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों का कहना है कि इस इलाके में इस तरीके का पहला साथ दिखाई दिया है। रेस्क्यू टीम के रवि जोशी अब तक कई सांप पकड़ चुके हैं। देखिए वीडियो..वीडियो साभार -न्यूज हाइट डॉट कॉम
यह भी पढ़ें - देहरादून: मेंटल हॉस्पिटल में 8 मानसिक रोगियों समेत 16 लोग कोरोना पॉजिटिव