उत्तराखंड: पहलवान लाभांशु ने अपनी इनोवा को बनाया एंबुलेंस..साथ में ऑक्सीजन भी..देखिए वीडियो
उत्तराखंड के मशहूर रेसलर लाभांशु शर्मा ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपनी कार को एम्बुलेंस में तब्दील कर दिया है। उन्होंने एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सपोर्ट भी दिया है। देखिए वीडियो
May 20 2021 8:56PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। हर जगह ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाय- तौबा मच रही है। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन न होने के कारण मरीजों की तड़प-तड़प कर मृत्यु हो रही है। वहीं इस मुश्किल समय में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उत्तराखंड के कई लोग अपने स्तर पर प्रयासरत हैं और वे लगातार लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य के यह जाबांज कोरोना वॉरियर्स लोगों के बीच में उम्मीद जगा रहे हैं। आज हम आपका परिचय उत्तराखंड के एक ऐसे ही कोरोना वॉरियर से करवाने जा रहे हैं जिन्होंने ऋषिकेश में अपनी गाड़ी को एक एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है और एंबुलेंस के अंदर ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध की है। हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के मशहूर रेसलर लाभांशु शर्मा की जो इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं और ऑक्सीजन की कमी से जूझते उत्तराखंड के लोगों को हिम्मत और हौसला दे रहे हैं। मशहूर रेसलर लाभांशु शर्मा ने अस्पतालों में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए अपनी निजी गाड़ी को एंबुलेंस में तब्दील कर दिया है और गाड़ी के अंदर ऑक्सीजन की फैसिलिटी भी प्रदान की है जिससे संक्रमित मरीजों को समय पर ऑक्सीजन मिल सके और उनकी जान बच सके। लाभांशु शर्मा ने जरूरतमंदों के लिए फ्री एंबुलेंस और ऑक्सीजन की सेवा शुरू की है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने ऋषिकेश के अंदर यह फ्री एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है और उनके नंबर पर संपर्क कर लोग अस्पताल पहुंच सकते हैं। लाभांशु शर्मा की यह मुहिम बेहद सराहनीय है और समाज में एक मिसाल पेश करती है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लंबे वक्त बाद बड़ी राहत..आज दोगुने से ज्यादा लोगों ने कोरोना को हराया..देखिए रिपोर्ट
लाभांशु ने बताया कि ऑक्सीजन एवं एम्बुलेंस की कमी को देखते हुए उन्होंने ऋषिकेश में फ्री एम्बुलेंस सर्विस की शुरुआत की है। इस एंबुलेंस के अंदर केवल कोरोना संक्रमित मरीज ही नहीं बल्कि गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग व्यक्ति या जिनको वैक्सीन लगवाने जाना है वे भी प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने अपनी गाड़ी के चारों तरफ फ्री एम्बुलेंस के स्टीकर भी चिपकाएं हैं। लाभांशु ने बताया कि उनको फ्री एंबुलेंस सेवा का आइडिया तब मिला जब उन्होंने अपने आसपास लोगों को ऑक्सीजन की कमी से जूझते हुए देखा और इसी के साथ उन्होंने बताया कि लोगों को सही समय पर इमरजेंसी वाहन नहीं मिल पाता है और जो भी वाहन मिलते हैं वह उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे मनचाहे पैसे वसूलते हैं जिसके बाद उनको अपनी निजी गाड़ी को एंबुलेंस में कन्वर्ट करने का आईडिया मिला।लाभांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कांटेक्ट नंबर 9997170782 पर संपर्क कर ऋषिकेश में लोग इस मुफ्त एम्बुलेंस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि लाभांशु शर्मा उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाले हैं और वे भारतीय पहलवान एवं विश्वशांति के कार्यकर्ता भी हैं। उनको उत्तराखंड रत्न, एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड, यंग अचीवर अवार्ड और नेशनल यूथ अवार्ड भी मिल चुका है और इसी के साथ उन्होंने विश्व शांति के लिए आयोजित किए गए कई अभियानों में भी हिस्सा लिया है। आपको बता दें कि 2015 में उत्तराखंड के रेसलर लाभांशु को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। देखिए वीडियो