image: Cm tirat took decision for upnl worker

उत्तराखंड: उपनल कर्मियों को आंशिक राहत, हड़ताल अवधि के मानदेय का भुगतान करेगी सरकार

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी जी के अनुरोध पर दी स्वीकृति..पढ़िए पूरा खबर
May 21 2021 3:43AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में समान वेतन और नियमितीकरण जैसी माँगों को लेकर लंबा संघर्ष करने वाले उपनलकर्मियोें को तीरथ सरकार ने दी आंशिक राहत दी है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के अनुरोध पर विभिन्न शासकीय विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और स्थानीय निकायों आदि में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम के माध्यम से प्रायोजित सेवा प्रदान करने वाले व्यक्तियों द्वारा 22 फरवरी से 17 अप्रैल तक की गई हड़ताल अवधि के मानदेय का भुगतान संबंधित व्यक्तियों को किए जाने की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख सचिव एल.फैनई ने आदेश जारी कर दिये हैं कि हड़ताल करने वाले व्यक्तियों का हड़ताल अवधि का वेतन उनके अवशेष अर्जित अवकाश में परिवर्तित या समायोजित किया जाएगा। उपनल कर्मियों का फरवरी, मार्च और अप्रैल का वेतन अटका था जिससे कर्मचारी कोरोना महामारी काल में कई तरह के संकट झेलने को मजबूर थे। लेकिन अभी भी उपनलगकर्मी अपनी असल माँगों को लेकर सरकार से तत्परता दिखाने की मांग कर रहे हैं। उत्तराखंड उपनल कर्मचारी महासंघ की मांग है कि उनकी माँगों को लेकर गठित कमिटी में महासंघ प्रतिनिधि भी शामिल किया जाए ताकि सरकार, शासन और उपनल कर्मियों का पक्ष एक प्लेटफ़ॉर्म पर आए और रास्ता निकले।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सुधरने लगा कोरोना का रिकवरी रेट..पढ़िए लेटेस्ट रिपोर्ट


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home