image: Bollywood actor Ishaan Khattar gets vaccinated in Almora

उत्तराखंड: बॉलीवुड एक्टर ने अल्मोड़ा में लगवाई वैक्सीन, शेयर किया वीडियो..आप भी देखिए

वैक्सीनेशन के बाद ईशान (Ishaan khattar almora) ने एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने अल्मोड़ा में टीकाकरण को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। देखिए वीडियो
May 25 2021 10:59AM, Writer:कोमल नेगी

बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक ईशान खट्टर ने उत्तराखंड भ्रमण के दौरान अल्मोड़ा में वैक्सीनेशन कराया। अपनी मां नीलिमा अजीम के साथ पहाड़ी वादियों के भ्रमण पर निकले ईशान ने अल्मोड़ा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाई, साथ ही अपने अनुभव को लेकर एक वीडियो भी साझा किया। ईशान के साथ उनकी मां अभिनेत्री नीलिमा अजीम ने भी वैक्सीन की डोज लगवाई। वैक्सीनेशन के बाद ईशान ने एक वीडियो पोस्ट कर अल्मोड़ा में टीकाकरण को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की। साथ ही सबसे वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर बीते दिनों अपॉइंटमेंट लेकर अल्मोड़ा के राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र में पहुंचे थे, जहां उन्होंने वैक्सीन लगवाई। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - पहाड़ की खूबसूरती और ये शानदार वीडियो, सुपरहिट हुआ ‘नेगी दा’ का नया गीत..आप भी देखिए
टीकाकरण के बाद उन्होंने वीडियो बनाकर अपने अनुभव भी साझा किए। वीडियो में उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। ईशान ने अपने वीडियो में बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर अल्मोड़ा प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की अच्छी व्यवस्था की है। वो टीकाकरण केंद्र पर पूरे प्रोटोकॉल व साफ-सफाई आदि देखकर बेहद खुश थे। उन्होंने वीडियो के माध्यम से लोगों से अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील की। बता दें कि अभिनेता ईशान खट्टर व उनकी मां नीलिमा पिछले दिनों पहाड़ी क्षेत्रों के भ्रमण पर अल्मोड़ा पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने यहां वैक्सीन लगवाई। अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने ईशान खट्टर व नीलिमा अजीम द्वारा की गई सराहना को कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने वाला बताया है। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - पहाड़ के संकल्प खेतवाल आवाज में खूबसूरत गढ़वाली गीत, लोगों ने की खूब तारीफ..आप भी देखिए
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान आखिरी बार रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'खाली पीली' में एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ नजर आए थे। वो जल्द ही हॉरर कॉमेडी फिल्म 'फोन भूत' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ईशान खट्टर मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ अहम भूमिका में दिखेंगे।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home