उत्तराखंड: रामदेव के आश्रम से मुक्त कराए गए छत्तीसगढ़ के छात्र..देखिए CM बघेल का ट्वीट
अभिभावकों का आरोप है कि आचार्यकुलम प्रबंधन ने उनके बच्चों को उन्हें सौंपने से इनकार कर दिया था। प्रबंधन उनसे दो लाख रुपये मांग रहा था।
May 28 2021 4:47PM, Writer:Komal Negi
एलोपैथी बनाम आयुर्वेद को लेकर छिड़े संग्राम के बीच योगगुरु बाबा रामदेव के आचार्यकुलम पर गंभीर आरोप लगे हैं। बाबा रामदेव के आचार्यकुलम में पढ़ रहे कुछ बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि आचार्यकुलम प्रबंधन ने उनके बच्चों को उन्हें सौंपने से इनकार कर दिया था। बात बढ़ी तो पीड़ितों ने छत्तीसगढ़ के सीएम से मदद मांगी। बहरहाल छत्तीसगढ़ के गोरियाबंद जिले से आई टीम और अभिभावकों को हरिद्वार प्रशासन की मदद से बच्चे सौंप दिए गए हैं। अभिभावक तीनों बच्चों को लेकर छत्तीसगढ़ रवाना हो गए हैं। हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों ने लिखित शिकायत के माध्यम से गुरुकुलम प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि गुरुकुलम में पढ़ रहे उनके बच्चों को अभिभावकों के सुपुर्द नहीं किया जा रहा.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में लिये गये 12 बड़े फैसले..2 मिनट में पढ़ लीजिए
अभिभावकों ने ये भी कहा कि बच्चे सौंपने के एवज में उनसे दो लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। प्रशासन ने इसे लेकर गुरुकुलम प्रबंधन से बात की तो प्रबंधन ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों के पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है। जिस वजह से बच्चों को उनके सुपुर्द नहीं किया गया। वहीं जब अभिभावकों से संपर्क किया गया तो पता चला कि उनमें से दो के पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट है। जिसके आधार पर विद्यालय प्रबंधन से बातचीत कर तीनों बच्चे अभिभावकों के सुपुर्द कर दिए गए। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि उनके पास हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर के माध्यम से लिखित शिकायत आई थी। अभिभावकों ने इस बारे में मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी सूचना दी थी। बच्चे अभिभावकों को सौंप दिए गए हैं। फिलहाल हरिद्वार के जिलाधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी इस मसले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। आगे देखिए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण हादसे में उजड़ा परिवार..खाई में गिरी मैक्स, पिता की मौत..बेटे की हालत गंभीर
छत्तीसगढ़ के सीएम भऊपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘पतंजलि गुरुकुल स्कूल में छत्तीसगढ़ के 4 छात्रों को बंधक बनाए जाने की शिकायत मुझ तक पहुंची थी। गरियाबंद कलेक्टर और एसपी की पहल पर बंधक बनाए गए बच्चों को छोड़ दिया गया है।मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।’