आज उत्तराखंड के 4 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी..जारी किया गया यलो अलर्ट
कल शाम से ही मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला था लेकिन आज से उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
May 29 2021 2:56PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में आज से मौसम बदल रहा है। हालांकि कल शाम से ही मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला था लेकिन आज से उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ वक्त पहले उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थी। बीच में कुछ दिन मौसम ठीक रहा लेकिन आज से यानी 29 मई से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 29 मई को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश गर्जना और बर्फबारी की संभावनाएं हैं। आज खास तौर पर कुमाऊं मंडल के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। कुमाऊं मंडल में अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़ एवं चंपावत जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बारिश होगी और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। उधर गढ़वाल मंडल में रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 30 मई 31 मई और 1 जून तक उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी आने वाले अगले 3 दिन तक मौसम लोगों को परेशान करता रहेगा।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: पहले कोरोना से पिता की मौत, अब मां की भी मौत..अनाथ हुए सफाईकर्मी सुषमा के बच्चे