देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर अचानक आ गया टस्कर हाथी, दोनों ओर लगा जाम..देखिए वीडियो
सड़कों पर गजराज का राज चल रहा है, बीते दिन दून हाईवे पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। देखिए वीडियो...वीडियो साभार- रैबार पहाड़ का
Jun 4 2021 4:49PM, Writer:Komal Negi
कोरोना कर्फ्यू के कारण लोग घरों में कैद क्या हुए, वन्यजीवों की मौज हो गई। पहाड़ में जगह-जगह हिरणों के झुंड घूमते नजर आ रहे हैं। सड़कों पर गजराज का राज चल रहा है। बीते दिन देहरादून की सड़कों पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां टस्कर हाथी जंगल से निकल कर नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। हाथी को सामने देख जो जहां था, वहीं थम गया। टस्कर हाथी बेहद गुस्सैल माने जाते हैं, इनके मूड का कोई भरोसा नहीं। ऐसे में अगर कोई हाथी के करीब जाता तो गजराज के कोप का भागी बन सकता था, लेकिन शुक्र है कि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई। सड़क पर टहलते गजराज को देखने के लिए वाहन चालक सड़क के दोनों तरफ रुक गए। घटना ऋषिकेश-हरिद्वार-देहरादून रोड की है। यहां छिद्दरवाला क्षेत्र में एक टस्कर हाथी जंगल से बाहर निकल कर हाईवे पर आ गया था। सड़क पर हाथी को देख वाहन चालक बुरी तरह डर गए। रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कांस्टेबल भर्ती पर कोरोना ने लगाया ब्रेक, जानिए अब कितना बढ़ा इंतजार
लोग सांसें रोककर गजराज के गुजरने का इंतजार करने लगे। हाथी ने भी बिना किसी को नुकसान पहुंचाए रोड क्रॉस की और सड़क की दूसरी ओर चला गया। लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल में भी कैद किया। घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के चलते इन दिनों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही कम है। जिस वजह से हाथी और गुलदार जैसे जीव जंगलों से निकल कर आबादी वाले इलाकों में घूमते दिख रहे हैं। देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। यहां दो दिन पहले खदरी-श्यामपुर बाईपास में भी एक हाथी आबादी वाले इलाके में घूमता दिखा था। वन विभाग की टीम ने उसे बड़ी मुश्किल से जंगल की तरफ खदेड़ा था। बस्तियों में हाथियों की आमद से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही गश्त बढ़ाने की मांग की। देखिए वीडियो..वीडियो साभार- रैबार पहाड़ का