image: Yogesh Pandey arrested in Rudrapur

उत्तराखंड: सौतेले बाप ने पार की क्रूरता की हद..मासूम बेटी के शरीर पर पेन से किए सैकड़ों छेद

हैवान पिता ने बच्ची के साथ जिस तरह का अमानवीय सलूक किया, उसे देख आपका रिश्तों पर से भरोसा ही उठ जाएगा।
Jun 7 2021 12:21PM, Writer:Komal Negi

क्या कोई पिता अपनी मासूम बेटी के शरीर पर पेन घोंपकर उसे प्रताड़ना दे सकता है? उसे लहूलुहान कर सकता है? इस बात पर यकीन तो नहीं होता, लेकिन दुर्भाग्य से रुद्रपुर में रहने वाली एक बच्ची के साथ ऐसा ही हुआ है। हैवान पिता ने बच्ची के साथ जिस तरह का अमानवीय सलूक किया, उसे देख आपका रिश्तों पर से भरोसा ही उठ जाएगा। मामला ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर का है। यहां मलिक कॉलोनी में एक सौतेले पिता पर अपनी पांच साल की बेटी के शरीर में पेन घोंपकर घाव करने का आरोप लगा है। बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची का मेडिकल कराने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में पता चला कि सौतेला पिता पिछले 6 महीने से मासूम के साथ क्रूरता कर रहा था। पत्नी विरोध करती तो आरोपी उसे डरा-धमकाकर चुप करा देता। शनिवार की देर शाम फेसबुक पर पांच साल की बच्ची के जख्मी चेहरे और शरीर पर अनगिनत घाव के साथ एक फोटो वायरल हुई थी। शहर के एक युवा व्यापारी सोनू खुराना ने ये तस्वीर देखी तो वो बच्ची की खोजबीन करने लगे। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बाहर आने वालों के लिए सख्त नियम..RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं
रविवार को उन्हें पता चला कि बच्ची और उसका सौतेला पिता योगेश पांडे उर्फ चड्ढा मलिक कॉलोनी में रहता है। इसके बाद कुछ युवकों ने आरोपी के घर में घुसकर पिता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान भी आरोपी पिता नशे में धुत मिला। जांच में पता चला कि आरोपी पिता बच्ची के शरीर पर पेन से सैकड़ों घाव देकर उसे प्रताड़ित कर रहा था। जानकारी के मुताबिक बच्ची की मां का साल 2018 में अपने पहले पति राजीव कुमार निवासी शारदा कालोनी से तलाक हुआ था। तलाक के बाद महिला अपनी दोनों बेटियों के साथ दूसरे पति योगेश पांडे के साथ रहने लगी। कुछ महीने तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में योगेश अपनी दोनों सौतेली बेटियों को प्रताड़ित करने लगा। आरोपी योगेश शराबी है और शराब का धंधा करता है। वहीं बच्ची के पहले पिता राजीव कुमार का कहना था कि पत्नी से तलाक के बाद वह दोनों बेटियों को साथ रखना चाहता था, लेकिन कानूनी जटिलता के कारण दोनों बेटियां पत्नी के साथ रहने लगी। फेसबुक पर बेटी का जख्मी चेहरा देख उसका दिल दर्द से तड़प उठा, वो सौतेले पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहता है। बहरहाल आरोपी सौतेला पिता अब पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं पुलिस ने बच्ची को उसके मामा के घर गूलरभोज भेज दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home