उत्तराखंड में यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई..मोस्ट वॉन्टेड धर्मेन्द्र किरठल गिरफ्तार
धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ कुल मिलाकर 49 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 15 से ज्यादा मुकदमे हत्या के हैं।
Jun 8 2021 6:23PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड..कभी शांति के लिए पहचाने जाने वाली ये धरती और कु्ख्यात अपराधियों की शरणस्थली बन रही है। इसका एक जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है देहरादून में। दरअसल देहरादून में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पश्चिमी यूपी के कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ और पुलिस को काफी वक्त से धर्मेद्र किरठल की तलाश थी अब जरा धर्मेंद्र की क्राइम कुंडली पर भी नजर डालिए। धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ कुल मिलाकर 49 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से 15 से ज्यादा मुकदमे हत्या के हैं। लूट, रंगदारी, डकेती और न जाने कितने मामलों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। ज्यादातर मुकदमों में उसकी जमानत हो चुकी है जबकि कुछ मुकदमे खत्म हो चुके हैं। बताया जाता है कि धर्मेंद्र किरठल के खिलाफ पहला मुकदमा 28 साल पहले दर्ज हुआ था। ये मुकदमा लूट का था, जिसे रमाला थाने में दर्ज किया गया था। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में हड़कंप, कई वर्षों से बंद मकान के अंदर बक्से में मिला नरकंकाल..जांच में जुटी पुलिस
बताया गया है कि इसके बाद से धर्मेंद्र किरठल अपराध की दुनिया में बड़ा नाम बन गया। वो लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा था। धर्मेंद्र किरठल ने पश्चिमी यूपी के अलावा उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा में भी अपनी गिरोह बनाई हैं। बीते साल 12 दिसंबर को किरठल गांव में किसान इरशाद अली की चुनावी रंजिश को लेकर हत्या की गई थी। इस मामले में धर्मेंद्र फरार चल रहा था। शासन के निर्देश पर पुलिस ने धर्मेंद्र किरठल की 60 लाख संपत्ति कुर्क कर दी थी। इसके बाद आईजी प्रवीण कुमार ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। खबर है कि पिछले पंचायत चुनाव में धर्मेंद्र की मां जिला पंचायत सदस्य बनी और उसकी पत्नी ग्राम प्रधान बनी थी। इस बार भी उसके परिजन चुनाव लड़ने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस के लगातार दबाव के चलते ऐसा हो नहीं पाया। अब पुलिस ने धर्मेंद्र किरठल को देहरादून से गिरफ्तार किया है। सहस्त्रधारा रोड जैसे वीवीआईपी सुरक्षित इलाके में यूपी एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के ईनामी धर्मेंद्र किरठल को अरेस्ट किया है।