अभी अभी: उत्तराखंड मे आज 287 लोग कोरोना पॉजिटिव, 21 मौत..1614 लोग स्वस्थ
उत्तराखंड में आज 287 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में हर दिन कोरोनावायरस संक्रमण का लेवल घट रहा है।
Jun 11 2021 6:37PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 287 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में हर दिन कोरोनावायरस संक्रमण का लेवल घट रहा है। हालांकि मौत की संख्या पर लगाम लगाना अभी भी एक बड़ी चुनौती है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 21 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच 1614 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 5277 एक्टिव के रह गए हैं और रिकवरी रेट 94 फ़ीसदी पहुंच चुका है। आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज उत्तराखंड के देहरादून जिले में 93, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 7, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 13, उधम सिंह नगर में 6, उत्तरकाशी में 8, चंपावत में 26, चमोली में 11, बागेश्वर में 15 और अल्मोड़ा में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दिख रहा है कि प्रदेश में कोरोना का असर कम हो रहा है लेकिन अभी भी सावधान रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ड्यूटी से गायब मिले 5 पुलिसकर्मी..SSP ने किया सस्पेंड