image: heavy rain in someshwar

उत्तराखंड: सोमेश्वर में भारी बारिश से तबाह..कई संपर्क मार्ग ध्वस्त, फसलें बर्बाद

उधर मौसम विभाग द्वारा अभी भी उत्तराखँड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पढ़िए पूरी खबर
Jun 11 2021 6:48PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में भारी बारिश से हर जगह आफत पसरी हुई है। कई जिलों में भारी बारिश से बुरा हाला है, तो कई जगह भारी बारिश तबाही ला रही है। इस बीच उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बड़ी खबर है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर में भारी बारिश के बाद भारी नुकसान की खबर है। सोमेश्वर के बजेल, निरई, सोन कोटुली और पाया गांव में भारी बारिश हुई। इसके बाद मुख्य संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा सिंचाई नहरें, पेयजल लाइन और खेतों की सुरक्षा दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है। खेतों में मलबा भरने से फसलें तबाह हो गईं। बजेल गांव में कुंवर सिंह और गणेश बजेठा के खेतों की सुरक्षा दीवारों के साथ ही संपर्क मार्ग भी आपदा की भेंट चढ़ गए। भुल्यूड़ गदेरे से गांव की दो सिंचाई नहरें ध्वस्त हो गई हैं। ग्रामीणों के खेतों में मलबा आ जाने से धान की पौध खराब हो गई है. ग्राम प्रधान किशन सिंह खड़ाई और सामाजिक कार्यकर्ता गणेश बजेठा का कहना है कि अतिवृष्टि में गांव की मुख्य पेयजल योजना भी टूट चुकी है। पेयजल नौले में मलबा और बोल्डर भरने से गांव में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। हेमा देवी के मकान में जल भराव होने से घर का सामान खराब हो गया है। निरई गांव में रेबुली देवी का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। इसके अलावा सोन कोटुली गांव में भी कई संपर्क मार्ग और किसानों के खेतों की सुरक्षा दीवारों को खासा नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड मे आज 287 लोग कोरोना पॉजिटिव, 21 मौत..1614 लोग स्वस्थ


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home