image: Heavy rain alert in 7 districts of Uttarakhand June 13

उत्तराखंड: अगले 24 घंटे 7 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट..वक्त से पहले पहुंचेगा मानसून

इसका मतलब ये है कि आपदा प्रबंधन विभाग को बारिश के चलते पैदा होने वाले हालात से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी।
Jun 12 2021 7:13PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में बुधवार रात से बारिश का दौर जारी है। प्री मानसून की पहली ही बारिश ने गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक तबाही मचा दी है। मलबा आने से जगह-जगह सड़कें बंद है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक और डराने वाली सूचना दी है। विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड में मानूसन 15 से 20 जून के बीच पहुंच सकता है। इसका मतलब ये है कि आपदा प्रबंधन विभाग को बारिश के चलते पैदा होने वाले हालात से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। अभी मानसून आया नहीं है, लेकिन प्री मानसून की बारिश पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही मचा रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और चंपावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रहने वाले लोग संभलकर रहें।

यह भी पढ़ें - अभी अभी: आज उत्तराखंड में 463 लोग कोरोना पॉजिटिव, 19 लोगों की मौत..695 लोग स्वस्थ
आपको बता दें कि मौसम विभाग की पहले की रिपोर्ट में 22 से 27 जून के बीच राज्य में मानसून आने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब मानसून उत्तराखंड में अनुमानित समय से कुछ पहले पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि 15 से 20 जून के बीच मानसून के उत्तराखंड पहुंचने का अनुमान है। मौसम के लिहाज से अगले 24 घंटे मुश्किल भरे रहेंगे। मौसम विज्ञानियों ने देहरादून समेत सात जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर और टिहरी में भारी बारिश हो सकती है। रविवार को भी मौसम खराब रहेगा। 16 जून तक बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने भूस्खलन और नदी-नालों में उफान की चेतावनी भी जारी की है, इसलिए पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग सतर्क रहें। यात्रा करते वक्त सावधान रहें और नदी-नालों से दूरी बनाए रखें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home