आज उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों में और गढ़वाल मंडल के अनेक स्थानों में गर्जना के साथ बारिश की संभावना है
Jun 15 2021 1:28PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश से बुरा हाल है। कहीं बादल फटने तो कहीं भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। इस बीच अभी उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों को राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों में और गढ़वाल मंडल के अनेक स्थानों में गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार की संभावना है। खासतौर पर पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश की वजह से इस संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी खबरें सामने आ सकती हैं। चट्टान गिरने की वजह से कहीं-कहीं राजमार्ग और लिंक सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं नदियों में अति प्रवाह देखने को मिलेगा जिससे निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि नदी या नालों के पास रहने वाले लोग सावधान रहें। है वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से जाने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह आकाशीय बिजली चमकने और गर्जना के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 22 जून के बाद हो सकता है अनलॉक, 2 मिनट में पढ़िए बड़ी खबर