image: The look of Paltan Bazaar of Dehradun is changing

देहरादून के पलटन बाजार का लुक बदल रहा है..ये वीडियो देखिए

इस बाजार को किसी जमाने में अंग्रेजी फौज की खरीददारी के लिए स्थापित किया गया था। आज देहरादून का हर वाशिंदा इससे प्यार करता है, इसे नए स्वरूप में देखना चाहता है। ये वीडियो देखिए
Jun 16 2021 12:54PM, Writer:Komal Negi

पलटन बाजार...इसे देहरादून की शान कहा जाए तो गलत नहीं होगा। देहरादून आने वाला हर पर्यटक पलटन बाजार में शॉपिंग करने जरूर पहुंचता है। अंग्रेजों के शासनकाल में बने इस बाजार को किसी जमाने में अंग्रेजी फौज की खरीददारी के लिए स्थापित किया गया था। आज देहरादून का हर वाशिंदा इससे प्यार करता है, इसे नए स्वरूप में देखना चाहता है। प्रशासन भी पलटन बाजार को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। यहां स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पैदल विकास पथ बनाया गया है। भीड़भाड़ वाले बाजार के बीचोंबीच यूटीलिटी डक्ट के लिए खुदाई और नाली का निर्माण भी किया गया। बाजार में चल रहे काम की वजह से लोगों और व्यापारियों को परेशानी तो जरूर हुई, लेकिन अब पलटन बाजार संवरने लगा है। सोमवार से यहां सड़क पर रंग-बिरंगी टाइल बिछाने का काम भी शुरू हो गया। पहले दिन सड़क के करीब 20 मीटर हिस्से पर टाइल बिछाई गई। यहां अलग-अलग रंग की टाइल्स के बीच में दृष्टि दिव्यांग लोगों की सुविधा को ध्यान में रख पीले रंग की टाइल भी बिछाई गई है। हम आपको एक वीडियो दिख रहे हैं जिसे कि देहरादून के प्रबुद्ध पत्रकार पंकज पंवार द्वारा तैयार किया गया है। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: हरीश जोशी ने शहद उत्पादन से पाई कामयाबी, दिल्ली-मुंबई तक डिमांड..कमाई भी शानदार
पलटन बाजार दून के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक है। सुबह से शाम तक यहां खरीददारी के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। इस बीच कर्मचारी यहां अपने काम में जुटे हुए हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने ठेकेदार को ज्यादातर काम रात में कराने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि लोगों और व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न हो। डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि घंटाघर से कोतवाली तक का 500 मीटर भाग पैदल चलने वालों के लिए रहेगा। इस हिस्से पर मल्टी यूटीलिटी डक्ट बिछा दी गई है। नाली भी बनाई जा चुकी है। अब करीब 7.5 मीटर चौड़े मार्ग पर टाइल बिछाई जा रही हैं। जून में यह काम पूरा हो जाएगा। अगले चरण में बिजली की लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा। बाजार को फसाड नीति के तहत विकसित किया जाएगा। इसका डिजाइन भी तैयार किया जा चुका है। सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। पत्रकार पंकज पंवार भी देहरादून के इस बाजार में पहुंचे और बड़ी ही खूबसूरती से यहां के नए नज़ारे को लोगों के बीच पेश किया है। आप भी देखिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home