image: Uttarakhand corona update 19 June 6 PM

अभी-अभी: उत्तराखंड में आज 220 लोग कोरोना पॉजिटिव, 5 मौत.. 217 लोग स्वस्थ

आज शनिवार को प्रदेश भर में 220 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 217 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है।
Jun 19 2021 6:23PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड अब कोरोना संक्रमण के मामले में कमी देखी जा रही है। आज शनिवार को उत्तराखंड में 220 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 5 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। उधर अच्छी खबर ये है कि बीते 24 घंटे में 217 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। अबतक उत्तराखंड में 7026 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 3220 एक्टिव केस हो चुके हैं। उत्तराखंड में अब रिकवरी रेट 95.26% चल रहा है। आज की रिपोर्ट पर गौर करें तो आज सबसे ज्यादा केस देहरादून जिले में सामने आए। देहरादून 94 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 24, बागेश्वर जिले में 1, चमोली जिले में 1, चंपावत जिले में 3, हरिद्वार जिले में 20 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 17, पौड़ी जिले में 09, पिथौरागढ़ जिले में 1, रुद्रप्रयाग जिले में 07, टिहरी जिले में 21, उधमसिंह नगर में 14 और उत्तरकाशी जिले में 8 नए केस आये है। हालांकि, पिछले ढाई महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो पहले के मुकाबले नए कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आयी है। यह भी पढ़ें - ऋषिकेश: गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास, 300 से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्टऋषिकेश में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home