image: Elderly woman murdered in Tehri Garhwal

गढ़वाल से सामने आई खौफनाक खबर, बुजुर्ग महिला की हत्या कर खेत में दफना दिया

75 साल की भाना देवी की दोनों बेटियां ससुराल में रहती हैं। पिछले साल महिला के पति की मौत हो गई थी, तब से भाना देवी घर पर अकेले ही रह रही थी। आगे पढ़िए पूरी खबर
Jun 22 2021 12:30PM, Writer:Komal Negi

नई टिहरी का कफलना गांव। 75 साल की बुजुर्ग भाना देवी इसी गांव में रहती थी। बीते दिनों किसी ने बुजुर्ग भाना देवी की बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को एक खेत में दबा दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। भाना देवी की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर अकेली रह रही भाना देवी की हत्या किसने और क्यों की। महिला के घर में चोरी भी नहीं हुई है। ऐसे में हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक हिंडोलाखाल क्षेत्र में आने वाले कफलना गांव में रहने वाली भाना देवी के पति की पिछले साल मौत हो गई थी। भाना देवी की दो बेटियां हैं, उनकी शादी के बाद वह घर में अकेली ही रहती थी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: प्रदेश वासियों के लिए 11 जुलाई से शुरू होगी चार धाम यात्रा...पढ़िए पूरी गाइडलाइन
ग्रामीण वीरेंद्र पंवार ने बताया कि बुजुर्ग महिला पिछले कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रही थी। ग्रामीणों को चिंता हुई तो उन्होंने महिला की खोजबीन शुरू कर दी। शुक्रवार शाम जब ग्रामीण एक खेत के करीब पहुंचे तो उन्हें वहां तेज बदबू का अहसास हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर बुजुर्ग महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। किसी ने हत्या के बाद शव को पास ही खेत में मिट्टी और पत्थरों से दबा दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि महिला की बेटियां अपने ससुराल में रहती हैं। घर से किसी तरह की चोरी नहीं हुई है और घर में कुत्ता बंधा हुआ था। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला का शव कुछ दिन पुराना है और बुरी तरह से सड़ चुका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home