उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, एक युवक की दर्दनाक मौत
सल्ट क्षेत्र के चरीधार में एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इस दुखद हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है।
Jun 22 2021 1:00PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है। खासतौर पर हमारी आपसे अपील है कि बरसात के मौसम में पहाड़ों में संभलकर ही वाहन चलाएं। एक दुखद खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से आ रही है। यहां सल्ट क्षेत्र के चरीधार में एक कार बेकाबू होकर खाई में गिर गई। इस दुखद हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। खबर है कि डेंटिंग पेंटिंग का काम करने वाले एक युवक सोमवार देर शाम को चौखुटिया से अपनी कार से घर जा रहा था। इस बीच चरीधार में कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। पुलिस को इस बात की खबर पुलिस को सुबह में मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से शव को निकाला। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। बरसात के वक्त में उत्तराखंड में हादसों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में सड़क पर हमेशआ सावधानी से चलें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ये ऑल वेदर रोड है, सीजन की पहली बारिश भी नहीं झेल पाई