उत्तराखंड में जुलाई से खोले जा सकते हैं डिग्री कॉलेज, 3 जिलों से हो सकती है शुरुआत
जिन जिलों में 100 से कम एक्टिव केस हैं, वहां कॉलेज खुलने की शुरुआत हो सकती है। ऐसे 3 जिले उत्तराखंड में हैं।
Jun 26 2021 7:46PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर कम होने के साथ ही सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी में जुट गई है। कोविड महामारी के चलते लगातार दूसरे साल विश्वविद्यालय परीक्षाओं पर संकट खड़ा हो गया है। बीते शैक्षिक सत्र में तो कॉलेजों के पास छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए आंतरिक मूल्यांकन के अंक थे, लेकिन मौजूदा सत्र में ज्यादातर समय कॉलेज बंद रहने से यह व्यवस्था भी नहीं बन पा रही है। इस कारण कोविड का खतरा कम होने पर उच्च शिक्षा विभाग कॉलेज, विश्वविद्यालय फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है। अब सवाल ये है कि आखिर किन जिलों में कॉलेज खुलेंगे। इसकी शुरुआत 100 से कम एक्टिव केस वाले जिलों से हो सकती है। जी हां, जिन जिलों में 100 से कम एक्टिव केस हैं, वहां कॉलेज खुलने की शुरुआत हो सकती है। अब सवाल ये है कि आखिर 100 से कम एक्टिव केस कहां कहां हैं। कल के कोरोना बुलेटिन पर नजर डालें तो टिहरी गढ़वाल में 95 एक्टिव केस हैं, उधम सिंह नगर में 91 एक्टिव केस हैं और उत्तरकाशी में 55 एक्टिव केस हैं। सरकार की प्राथमिकता किसी भी तरह फाइनल सैमेस्टर और फाइनल ईयर वाले छात्र-छात्राओं की परीक्षा कराने की है। अधर विभाग की नजर युवाओं के 18 प्लस वाले वैक्सीनेशन पर भी है। बड़ी संख्या में छात्रों को वैक्सीनेशन के बाद कैंपस में छात्रों की वापसी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, जहर खाकर की खुदकुशी