image: CMTirath Singh Rawat submitted his resignation

उत्तराखंड से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर, TSR-2 ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को सौंप दिया है-
Jul 3 2021 12:16AM, Writer:Komal Negi

इस समय की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है, उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को सौंप दिया है, जी हाँ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे पर चला आ रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है, शुक्रवार रात 11 बजे राजभवन जाकर गवर्नर बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उम्मीद की जा रही थी कि वह रात 9.30 बजे बुलाई गई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस पर कुछ बोलेंगे, मगर वहां उन्होंने इस मुद्दे पर पूरी तरह चुप्पी साधे रखी और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाकर चले गए.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: CM तीरथ के इस्तीफे की खबर, सियासी हलचल तेज
इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया। इससे पहले उन्होंने खत के ज़रिए बीजेपी हाईकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में जनप्रतिधि कानून की धारा 191 ए का हवाला दिया और कहा कि वो अगले 6 महीने में चुनकर दोबारा नहीं आ सकते. चुनाव आयोग ने साफ कर दिया था कि ऐसी महामारी में वह उपचुनाव नहीं कराएगा। इससे राज्य में संवैधानिक संकट हो सकता था। इसलिए मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी और विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री चुना जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home