तो उत्तराखंड में एक बार फिर से TSR? त्रिवेन्द्र को मिल सकती है सूबे की कमान
इस वक्त राजनीतिक विशेषज्ञ अपनी अलग अलग राय रख रहे हैं लेकिन अंदरखाने की मानें तो इस वक्त त्रिवेन्द्र का नाम सबसे आगे चल रहा है।
Jul 3 2021 1:02PM, Writer:Komal Negi
तो राजनीतिक गणित ये कहती है कि उत्तराखंड में एक बार फिर से टीएसआर की वापसी हो सकती है। जी हां..टीएसआर-2 गए तो वापसी टीएसआर-1 की हो सकती है। इस वक्त राजनीतिक विशेषज्ञ अपनी अलग अलग राय रख रहे हैं लेकिन अंदरखाने की मानें तो इस वक्त त्रिवेन्द्र का नाम सबसे आगे चल रहा है। इस वक्त बीजेपी की बैठक बीजापुर गेस्ट हाउस में चल रही है। 3 बजे के करीब विधानमंडल दल की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर शाम 5:00 बजे शपथ ग्रहण कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। उधर सूत्रों की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व भी नहीं चाहता कि कोई नया चेहरा भेजा जाए। वजह ये है कि फिर से नया मुख्यमंत्री बनाने से भाजपा को बड़ी चुनौती से जूझना पड़ सकता है। उधर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की बॉडी लैंग्वेज भी उनके सीएम बनने की ओर इशारा कर रही है। वो जब कुमाऊं दौरे से लौटे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। बाकी आपको तो याद ही होगा कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने क्या कहा था- टीएसआर जाएंगे तो टीएसआर ही आएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड का अगला सीएम कौन, लिस्ट में ये नाम शामिल