गढ़वाल: अचानक हुआ शॉर्ट सर्किट, दो बाइकों में लगी भीषण आग..दो कारों को भी पहुंचा नुकसान
सीओ पौड़ी ने बताया गया है कि पूरे घटना के बाद परिवहन विभाग के आर आई को तकनीकी जांच करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरो की ली जाएगी मदद।
Jul 4 2021 3:20PM, Writer:Komal Negi
पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर देर रात बाइक पर शॉर्ट सर्किट होने से दो बाइक जलकर हुई खाक, साथ ही दो कारों को पहुंचा नुकसान, सीओ पौड़ी ने बताया गया है कि पूरे घटना के बाद परिवहन विभाग के आर आई को तकनीकी जांच करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरो की ली जाएगी मदद। पौड़ी बाजार के समीप सिविल लाइन में देर रात दो बाइक जलकर खाक हो गई है साथ ही पास की दो कारों को भी नुकसान पहुंचा है सीओ पौड़ी प्रेम लाल टम्टा की ओर से बताया गया है कि जानकारी जुटाने के बात मालूम हुआ है कि सिविल लाइन के रहने वाले गौरव नौटियाल का वाहन काफी दिनों से दिक्कत कर रहा था उसकी बाइक में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी जिसके बाद दोनों बाइक जलकर खाक हो गयी साथ ही पास की दो कारों को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है तकनीकी जांच के लिए भी परिवहन विभाग के आरआई को आग्रह किया गया है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल में उग गयी दुनिया की सबसे तीखी मिर्च भूत झोलकिया, 2500 रुपये किलो है कीमत