अभी-अभी: उत्तराखंड में आज 69 लोग कोरोना पॉजिटिव..2 मरीजों की मौत
आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 69 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हुई है।
Jul 5 2021 6:13PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड में अभी कोरोनावायरस पूरी तरीके से खत्म नहीं हुआ है । आप से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतें। आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 69 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में 250 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 1555 एक्टिव केस बचे हुए हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में आज 09, हरिद्वार में 08, नैनीताल में 08, पौड़ी गढ़वाल में 0, पिथौरागढ़ में 06, रुद्रप्रयाग में 03, टिहरी गढ़वाल में 02, उधम सिंह नगर में 09, उत्तरकाशी में 16, चंपावत में 0, चमोली में 01, बागेश्वर में 01 और अल्मोड़ा में 06 कोरोनावायरस संक्रमित मिले। अभी भी उत्तराखंड में कोरोनावायरस का असर दिख रहा है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तेज रफ्तार वाहन ने जीजा और साले को कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत