image: Car got washed away in strong water flow in Kirtinagar

गढ़वाल: भारी बारिश के बाद धंसी जमीन, गदेरे में बही कार..देखिए वीडियो

पानी जमा होने की वजह से वहां किनारे की जमीन धंसी। यहीं एक कार भी पार्क की गई थी, जो जमीन धंसने के साथ नीचे गिर गई। आगे देखिए वीडियो
Jul 12 2021 6:33PM, Writer:Komal Negi

उत्तरांड में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच श्रीनगर से एक वीडियो सामने आया है। श्रीनगर के कीर्तिनगर के पास जुयालगढ़ का ये वीडियो है। यहां डंगचौरा गदेरे में बारिश के बाद उफान पर आ गया। इसके बाद यहां बन रहे पुल के नीचे मलबा जमा हो गया। पानी झील में तब्दील होने लगा और दोनों किनारों पर कटाव होना शुरू हो गया। इस वजह से यहां जमीन धंस गई और वहां सड़क किनारे खड़ी कार भी नीचे गिर गई। पुलिस ने बताया कि अभी वहां पुल बन रहा है। सटरिंग के साथ ही निर्माण की वजह से गदेरे में पानी के साथ आया मलबा पुल के नीचे अटक गया। जिससे कुछ समय के लिए पानी का बहाव रुक गया। पुलिस ने आगे बताया कि पानी जमा होने की वजह से वहां किनारे की जमीन धंसी। यहीं एक कार भी पार्क की गई थी, जो जमीन धंसने के साथ नीचे गिर गई। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहाड़ में आफत की बारिश से कोहराम, गदेरे के तेज बहाव में बहा बाइक सवार
पुलिस ने बताया कि कार को सड़क किनारे पार्क किया गया था, इससे बाकी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जो झील बनी थी, उससे भी पानी का रिसाव हो गया था। जिससे अब किसी तरह के खतरे की कोई बात नहीं है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home