देहरादून: पलटन बाजार में दिन-दहाड़े व्यापारी की बेरहमी पिटाई, वायरल हुआ वीडियो..देखिए
व्यापारी ने विरोध किया तो फाइनेंस कंपनी वालों ने उसे सड़क पर बेरहमी से पीटा। आरोपी उसे घसीटते हुए पलटन बाजार ले गए। देखिए वीडियो
Jul 15 2021 5:28PM, Writer:Komal Negi
मामला देहरादून का है। बीते दिन यहां पलटन बाजार में तीन युवकों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी को बेरहमी से पीटा। व्यापारी छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन युवकों ने एक न सुनी। हंगामा बढ़ने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। कुछ तमाशबीनों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारी ने एक फाइनेंस कंपनी से दस हजार रुपये का लोन लिया था। पीड़ित के साथ मारपीट करने वाले गुंडे इसी फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। पीड़ित ने और भी कई बातें बताई हैं। पीड़ित व्यापारी का नाम निखिल है। वो मच्छी बाजार क्षेत्र में रहते हैं। निखिल ने बताया कि 7-8 महीने पहले उन्होंने राजीव गांधी कांप्लेक्स स्थित बाहुबली फाइनेंस ऑफिस से 10 हजार का लोन लिया था। कुछ महीने पहले वो कंपनी को 15 हजार रुपये का भुगतान कर चुके हैं। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - इस बार उत्तराखंड में कांवड़ियों की एंट्री बैन, जबरदस्ती घुसे तो दर्ज होगा मुकदमा
इसके बावजूद कंपनी का स्टाफ उनसे और रकम अदा करने की मांग कर रहा है। बुधवार दोपहर को तीन लड़के पलटन बाजार स्थित उनकी दुकान पर आए और धमकाने लगे। आरोपियों के दबाव बनाने पर निखिल उनके ऑफिस चला गया। आरोप है कि इस दौरान युवकों ने ऑफिस में दरवाजा बंद कर उनकी जमकर पिटाई की। बाद में पीड़ित व्यापारी अपने घर पहुंचा और घटना के बारे में परिजनों को बताया। जिसके बाद निखिल, उनका भाई और दूसरे परिजन घटना के विरोध में फाइनेंस ऑफिस पहुंच गए। जहां आरोपी युवकों ने निखिल को सड़क पर बेरहमी से पीटा, उसे घसीटते हुए पलटन बाजार भी ले गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों के पास चाकू और डंडे भी थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।