image: There is no potable water left in Dehradun

देहरादून में पीने लायक नहीं बचा है पानी, रिसर्च में हुआ खुलासा..53 इलाकों में बुरा हाल

यह खुलासा किया है स्पेक्स संस्था ने।यह संस्था साल 1990 से अब तक देहरादून के पेयजल की गुणवत्ता पर लगातार काम कर रही है
Jul 16 2021 3:59PM, Writer:Komal Negi

यह खबर वास्तव में बेहद चिंताजनक है। कभी स्वच्छ हवा और शुद्ध पानी के लिए जाने जाने वाला देहरादून अब दूषित पानी का शहर भी बन चुका है। यह जानकर आपको चिंता होगी कि देहरादून का पानी अब पीने लायक नहीं बचा हुआ है। यह खुलासा किया है स्पेक्स संस्था ने।यह संस्था साल 1990 से अब तक देहरादून के पेयजल की गुणवत्ता पर लगातार काम कर रही है। आपको बता दें कि पेयजल के परीक्षण की अनुमति स्पेक्स संस्था को भारत सरकार द्वारा दी गई है। इस संस्था द्वारा देहरादून के अलग-अलग जगहों से पानी के सैंपल कलेक्ट किए गए। स्पेक्स संस्था के सचिव बृजमोहन शर्मा का कहना है कि 5 जून से 8 जुलाई तक देहरादून एवं आसपास के क्षेत्रों में पेयजल के 125 नमूने घर-घर जाकर लिए गए। इनका परीक्षण प्रयोगशाला में किया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि जिन 125 स्थानों से पेयजल के नमूने एकत्र किए गए उसमें से करीब 90 फ़ीसदी नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। देहरादून में आम लोगों के साथ-साथ अधिकारियों, विधायकों और मंत्रियों के घरों को भी दूषित पानी सप्लाई हो रही है। देहरादून के पेयजल में कहीं क्लोरीन की मात्रा ज्यादा पाई गई तो कहीं फीकल कॉलीफॉर्म पाया गया। कहीं-कहीं पानी मैं कठोरता के कारण पीने योग्य नहीं रह गया...आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: UP-बिहार से फर्जी रिपोर्ट लेकर मसूरी आ रहे थे लोग, 13 गिरफ्तार..ऐसी गलती मत करना
इन 53 इलाकों में क्लोरीन मात्रा से ज्यादा
राजपुर रोड 1.0, तिब्बत मार्किट 1.0, डालनवाला 1.0, दिलाराम चौक 1.0, सचिवालय राजपुर रोड में 1.0 , कालिदास रोड में 0. 8, सैय्यद मौहल्ला में 0. 8, झंडा बाजार में 0. 8, कांवली रोड में 0. 8, मानसिंग वाला में 0. 8 , प्रकाश नगर धर्मपुर में 0.8 , शिमला बाय पास रोड में 0. 8, नेहरू कॉलोनी में 0. 8 , केनाल रोड में 0. 6 , चुक्खूवाला में 0. 6, ओमकार रोड में 0. 6, प्रकाश नगर में 0. 6, बसंत विहार में 0. 6, तिलक रोड में 0. 6, आकाश दीप कॉलोनी में 0. 6, पित्थूवाला में 0. 6, शास्त्री नगर हरिद्वार रोड में 0. 6, बसंत विहार फेज-२ में 0. 6, मेहूंवाला में 0. 6, पथरी बाग़ में 0. 6, कारगी चौक विद्या विहार में 0. 6, अजबपुर कलां में 0. 6, राजपुर ढाक पती 0. 4 ,नैशविला रोड 0. 4 ,डंगवाल मार्ग 0.4 बद्रीनाथ कॉलोनी में 0. 4 , विजय कॉलोनी में 0. 4 , बकरालवाला 0. 4 ,यमुना कॉलोनी 0. 4, गोविन्द गढ 0. 4 , राजीव कॉलोनी 0. 4 , इंजिनीयरस एन्क्लेव में 0. 4, कौलागढ़ रोड में 0. 4, विजय पार्क में 0. 4, रायपुर हाथी खाना चौक में , अपर रायपुर 0. 4, हरचावाला 0. 4, नालापानी में 0. 4, सेवला कलां 0. 4, मोह्बब्वे वाला 0. 4, ट्रांसपोर्ट नगर 0. 4, धर्मपुर चौक 0. 4, आराघर चौक 0. 4 , ऋषि विहार 0. 4, कांवली रोड 0. 4, माता मंदिर रोड गणेश विहार 0. 4, राजेंद्र नगर 0. 4, मोहिनी रोड में यह मात्रा 0.4 मानको से ज्यादा थी। 10 स्थानों जिनमे केंट रोड 0.1, सालावाला 0.1, जाखन राजपुर रोड 0.1, बिंदालवाला नैशविला रोड 0.1, हाथी बड़कला 0.1 , कुम्हार मंडी 0.1, उद्दीवाला बल्लूपुर 0.1, अहीर मंडी 0.1, मिलन विहार जी एम् एस रोड में 0.1, कृष्ण नगर 0.1 कम क्लोरीन पायी गयी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home