image: Rivers in spate due to heavy rains in Uttarakhand

उत्तराखंड: पहाड़ में भारी बारिश से उफान पर नदियां, यहां 20 गांवों पर मंडराया खतरा

भारी बारिश के कारण नीलधारा गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। इस वजह से करीब 20 गांव के ऊपर खतरा मंडराने लगा है।
Jul 18 2021 1:40PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश का असर अब मैदानी क्षेत्र में दिखाई देने लगा है। बड़ी खबर हरिद्वार के लक्सर से है, जहां भारी बारिश के कारण नीलधारा गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इस वजह से करीब 20 गांव के ऊपर खतरा मंडराने लगा है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती है तो खानपुर विधानसभा के कुछ गांव में पानी घुसने की आशंका है। गांव वालों का कहना है कि इससे भारी नुकसान हो सकता है। नीलधारा गंगा से सटे इलाकों के खेतों में पानी घुस चुका है, जिससे किसान काफी परेशान है..ग्रामीणों ने एक खास बात बताई। उनका कहना है कि करीब 3 साल पहले नीलधारा गंगा का तटबंध कलासिया गांव के पास टूट गया था। जिसमें खानपुर विधानसभा की 5 हजार बीघा कृषि भूमि नीलधारा गंगा में समा गई थी। उधर कोटद्वार शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते मालन नदी, तेलिस्रोत, सुखरौ व खोह नदी उफान पर हैं। हालांकि भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
यह भी पढ़ें - देहरादून-मसूरी- नैनीताल जाने वाले ध्यान दें..ये नियम पढ़ लें, वरना नहीं मिलेगी एंट्री


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home