उत्तराखंड के 3 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे भारी गुजर सकते हैं। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है।
Jul 19 2021 6:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में बीते 48 घंटे से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। अभी भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। राज्य में जहां बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए है।बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश अब प्राकृतिक आपदा का रूप लेती जा रही है। उधर,राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे भारी गुजर सकते हैं। इस दौरान देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। हालात को देखते हुए शासन ने सभी जिलाधिकारियोंको सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा पहले से ही रेड अलर्ट घोषित किए गए पहाड़ी जिलों में राहत बचाव दल के रूप में एसडीआरएफ और पीएसी सहित अन्य रेस्क्यू टीम को बढ़ाया जा रहा है। लगातार मौसम खराब होने के चलते प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। गौरतलब है कि उत्तरकाशी में पहले ही दो जगह बादल फटने से तबाही मची हुई है। बात मैदानी क्षेत्रों कि की जाए तो बीते 24 घंटे में देहरादून में 132 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। बारिश से शहर और कस्बों में जगह-जगह जलभराव हो गया है। कई इलाकों में पानी घरों में भी घुस गया। देहरादून में भूस्खलन से कुछ भवन आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: उत्तरकाशी के बाद टिहरी में भी फटा बादल, मेड गांव में भारी तबाही