image: Leopard in Cham village of Tehri Garhwal

गढ़वाल: छाम गांव में गुलदार का आतंक, महिला को बनाया निवाला..खेत में मिली लाश

छाम गांव के भगवती दास की पत्नी को आंगन से ही बाघ उठा ले गया और उसका आधा शरीर खेतो में छोड़ दिया।
Jul 20 2021 5:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

गढ़वाल से एक दुखद खबर है। टिहरी जिले के खासपट्टी में छाम और दुरोगी गांव में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। यहां गुलदार ने कई मवेशी और इंसानों को निवाला बनाया है। एक बार फिर से एक दुखद खबर है। यहां गुलदार ने एक महिला को निवाला बनाया है। बता दें कि नरभक्षी गुलदार कई दिनों से छाम,दुरोगी गांव में सक्रिय है,पहले तो उसने ग्रामीणों के मवेशियों को अपना निवाला बनाना शुरू किया,उसके बाद सबसे पहले दुरोगी की ही एक विवाहिता महिला पर हमला बोल दिया, जिसका उपचार चल रहा है। घटना अभी शांत नहीं हुई कि छाम गांव के भगवती दास की पत्नी को आंगन से ही बाघ उठा ले गया और उसका आधा शरीर खेतो में छोड़ दिया। इस वक्त छाम गांव में वन विभाग की टीम ने डेरा बनाया हुआ है। गुलदार के आतंक की दूसरी घटना के बाद से वन विभाग की टीम अपने दलबल के साथ क्षेत्र में तैनात है। खबर है कि क्षेत्र में पिंजरे लगाने की बात भी हो रही है। फिलहाल विभाग की सारी कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष के साथ दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती शनिवार से घटना के बाद से बाघ को शूट करने के लिए वन विभाग का दल गांव में तैनात है। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई। वंही फिर अभी अभी मंगलवार को दुरोगी मदन लाल उर्फ मद्दा कोली की पत्नी गुन्द्री देवी को,जो खेतों में काम कर रही थी गुलदार ने उसे खाई में गिरा दिया है। सूचना के बाद से विभाग और ग्रामीण महिला की ढूंढ में निकल पड़े है। जंहा जंगल मे महिला का मृत शरीर बरामद कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 250 से ज्यादा सड़कें बंद..जगह-जगह फंसे वाहन


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home