image: Uttarakhand Board Result 2021 31 July

उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट घोषित हुए, 2 मिनट में देख लीजिए

उत्तराखंड बोर्ड ने आज सुबह जारी किए 10 वीं और 12वीं के नतीजे। इस बार किसी भी छात्र को बोर्ड ने फेल नहीं किया है। यहां से देखिए रिजल्ट
Jul 31 2021 2:50PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कल ही सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट जारी किए गए थे और उम्मीद लगाई जा रही थी कि जल्द ही उत्तराखंड बोर्ड भी 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी कर देगा। आज सुबह उत्तराखंड बोर्ड ने आखिरकार परिणाम घोषित कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड ऑफिस में इस बात की घोषणा की। बता दें कि इस वर्ष कोरोना के कारण सीबीएसई की तर्ज पर ही उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। पिछले कक्षाओं के अंकों के आधार पर इस वर्ष 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बनाया गया है। बता दें कि हाईस्कूल का रिजल्ट 93.9 प्रतिशत रहा जबकि इंटर का रिजल्ट 99.56 फ़ीसदी रहा। सबसे खास बात यह है कि इस साल उत्तराखंड बोर्ड ने सभी छात्रों को पास किया है। ऐसा पहली बार है कि उत्तराखंड बोर्ड ने किसी भी छात्र को परीक्षा में फेल नहीं किया है।इस वर्ष 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र एवं छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 2 अगस्त से खुल रहे हैं स्कूल, गाइडलाइन भी पढ़ लीजिए
राजधानी देहरादून की बात करें तो देहरादून में 98.64 फीसदी छात्र एवं छात्राएं परीक्षा में सफल रहे और देहरादून में पिछले साल के मुकाबले पासिंग रिजल्ट 15.42 फ़ीसदी ज्यादा रहा। बता दें कि उत्तराखंड में इस बार 40:30:30 के फार्मूले पर रिजल्ट बनाया गया है। हाई स्कूल का रिजल्ट 9वीं और 10 वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तय हुआ है जबकि इंटरमीडिएट का रिजल्ट की 11वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर तय हुआ है। हाईस्कूल और इंटर के छात्र अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 12,2198 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 99.56 फ़ीसदी छात्रों को सफलता मिली है। बालकों का सफलता प्रतिशत 99.40 रहा जबकि बालिकाओं का सफलता प्रतिशत रहा 99.71 रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home