गढ़वाल: पोस्ट ऑफिस में 32 लाख की चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार..2 की उम्र सिर्फ 21 साल
चमोली के पोस्ट ऑफिस में 32 लाख की चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 की उम्र महज 21 वर्ष, जानिए पूरा मामला।
Jul 31 2021 6:20PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीती 10 जुलाई को गैरसैंण के पोस्ट ऑफिस में 32 लाख की चोरी का खुलासा आज आखिरकार पुलिस ने कर दिया है और पुलिस ने दो 21 वर्ष के युवकों के साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, 1 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन और 20 लाख 3 हजार रुपए नकदी बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को काशीपुर से और अन्य आरोपी को अल्मोड़ा के सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक युवक बाइक चोरी के मामले में पहले भी दो बार जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया है और कैश समेत सभी अन्य चीजें बरामद कर ली हैं। चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में अब बिना RT-PCR रिपोर्ट के आ सकेंगे पर्यटक, जारी होने वाली है गाइडलाइन
बीती 10 जुलाई की रात चमोली जिले के गैरसैंण में कुछ चोरों द्वारा पोस्ट ऑफिस का दरवाजा तोड़ कर 32 लाख 41 हजार चोरी कर लिए गए। अगली सुबह चोरी का पता लगने पर वहां पर हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया। रकम बड़ी होने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की और कई टीमों का गठन भी किया गया। 30 जुलाई को पुलिस द्वारा चोरी की घटना में शामिल दो आरोपियों को काशीपुर से गिरफ्तार किया गया और एक आरोपी को सोमेश्वर के अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा से पूछने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय कैलाश नेगी निवासी रानीखेत, 21 वर्ष राजेंद्र गिरी निवासी चौखुटिया और 46 वर्ष नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 20 लाख रुपए नगद, 1 लाख 40 हजार की केटीएम बाइक, एक एप्पल आईफोन, 26000 के दो फोन औरएक लैपटॉप बरामद किया गया है। वहीं पुलिस के मुख्य प्रवक्ता ने मामले का खुलासा देहरादून में किया और घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को उप निरीक्षक गढ़वाल क्षेत्र में 5 हजार ईनाम और पुलिस अधीक्षक चमोली ने ढाई हजार ईनाम देने की घोषणा की है।