रुद्रप्रयाग के बाद अल्मोड़ा की नई DM बनीं IAS वंदना, IAS नितिन भदौरिया का तबादला
नितिन सिंह भदोरिया की जगह अब रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी रह चुकी आईएएस वंदना सिंह को अल्मोड़ा जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
Aug 1 2021 9:38AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के बंपर तबादलों के बीच एक बड़ी खबर है। अल्मोड़ा जिले को नई जिलाधिकारी मिली है। दरअसल शासन द्वारा उत्तराखंड में आईएएस लेवल पर बंपर तबादले किए गए हैं। कुल मिलाकर 34 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। नितिन सिंह भदौरिया को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के पदभार से अवमुक्त कर दिया गया है और उन्हें पेयजल अपर सचिव और जल जीवन मिशन के निदेशक के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। नितिन सिंह भदोरिया की जगह अब रुद्रप्रयाग की जिलाधिकारी रह चुकी आईएएस वंदना सिंह को अल्मोड़ा जिले की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक आईएएस वंदना सिंह ग्रामीण विकास अपर सचिव ग्राम्य विकास आयुक्त और सहकारिता विभाग के निबंधक के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थी। इससे पहले वो रुद्रप्रयाग जिले में कुछ वक्त के लिए जिलाधिकारी रह चुकी हैं। अब उन्हें अल्मोड़ा जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं। इनमें से पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चमोली जिलों को नए जिलाधिकारी दिए गए हैं। इसके अलावा आईएएस दीपक रावत, आईएएस राधा रतूड़ी, आईएएस राजेश कुमार, आईएएस सविन बंसल, आईएएस नितिन भदौरिया, आईएएस आशीष चौहान समेत कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। देखा जा रहा है कि जबसे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पदभार संभाला है, तब ही उन्होंने मुख्य सचिव ओमप्रकाश की छुट्टी कर नौकरशाही को बड़ा संदेश दे दिया था।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: चमोली जिले के लिए बड़ी खबर, IAS स्वाति भदौरिया का तबादला