उत्तराखंड: जागेश्वर धाम में गालियां देने वाले BJP सांसद पर FIR दर्ज
बवाल को लेकर बरेली के आंवला सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पढ़िए पूरी खबर
Aug 2 2021 1:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम मंदिर में पहुंचे बीजेपी सांसद ने बीते दिनों जमकर बवाल काटा। जब मंदिर के पुजारियों ने सांसद को दर्शन से रोका तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। मंदिर परिसर में जमकर हंगामा हुआ। अब इस बवाल को लेकर बरेली के आंवला सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सांसद पर शांति भंग करने और सरकारी सेवकों के काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है। अल्मोड़ा की एसडीएम मोनिका ने मीडिया को जानकारी दी है कि सांसद और उनके समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और 504 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। आपको बता दें कि सांसद धर्मेंद्र कश्यप जागेश्वर धाम में पहले तो देर से पहुंचे और बाद में मंदिर के कर्मचारियों पर भी भड़क गए। प्रबंध समिति के सदस्यों ने सांसद व उनके समर्थकों को दर्शन करने से रोका, उस पर धर्मेंद्र कश्यप भड़क गए थे. उन्होंने मंदिर परिसर में ही पुजारियों और अन्य लोगों के साथ अभद्रता की। इसके बाद उन्होंने वहां लोगों को गालियां दी। जागेश्वर धाम में हंगामा करने के बाद सांसद और उनके समर्थक लौट गए। मामले की खबर मिलते ही विपक्षी दल मुखर हो गए हैं। जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और समर्थकों ने सांसद के खिलाफ धरना भी दिया। उधर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी सांसद धर्मेंद्र कश्यप का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया। देखिए हंगामे का वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: महिला पर्यटक ने पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, सीज हुई 6 करोड़ की कार