image: 4 girls run away from drug de-addiction center in Dehradun

देहरादून: नशे की लत में बदहवास हुई 4 लड़कियां, नशा मुक्ति केंद्र से हो गई फरार

क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र से चार लड़कियां फरार हो गईं हैं। चारों लड़कियों का नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था
Aug 6 2021 6:17PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

एक वक्त था जब नशे के लिए सिर्फ पंजाब बदनाम था, पर अब ये कलंक उत्तराखंड के माथे पर भी लग गया है। पहाड़ के युवा नशे की गिरफ्त में हैं। हालात कितने खराब हैं इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं। हर दिन अखबार स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी की खबरों से भरे पड़े रहते हैं। यहां के युवकों के साथ ही युवतियां भी नशे के आगोश में है उत्तराखंड के उभरते हुए शहरो में नशे ने आज न सिर्फ लड़को को बल्कि लड़कियों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है राजधानी देहरादून भी इससे अछूती नहीं है आपको बता दें कि इसकी कारण क़ई लोगों ने नशा छूडवाने को लेकर अपनी बेटियों को नशा मुक्ति केंद्र में रखा है । वहीं देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र के प्रकृति विहार में स्थित एक नशा केंद्र से चार लड़कियों के फरार होने की सूचना है केंद्र संचालक ने इसकी सूचना पुलिस में दे दी है औऱ पुलिस इस वक्त लड़कियों की तलाश में जुट चुकी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बुआ-भतीजा मिलकर चला रहे थे सेक्स रैकेट, स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म की सौदेबाजी
जानकारी के मुताबिक प्रकृति विहार टर्नर रोड पर में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र है. वहाँ चारों लड़कियों का इलाज चल रहा था. इन सभी को फरवरी में भर्ती कराया गया था पुलिस के मुताबिक वार्डन गुरुवार देर शाम एक लड़की से बात कर उसकी काउंसिलिंग कर रही थीं। इसी दौरान अन्य चारों युवतियां चुपके से बाहर निकल गईं। उन्होंने पहले केंद्र के गेट का ताला लगाया। इसके बाद गेट से कूदकर फरार हो गईं इनमें तीन लड़की देहरादून और एक रुड़की की है। फ़िलहाल पुलिस ने सभी लड़कियों की जानकारी लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। देर रात तक किसी के घर पहुंचने की सूचना नहीं है। आपको बता दें कि इससे पहले क्षेत्र के एक अन्य नशा मुक्ति केंद्र से आठ युवक फरार हो गए थे। इनमें से सात अगले दिन अपने घर पहुंच गए थे, जबकि एक तीन दिन बाद अपने घर पहुंचा था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home