image: Bike fell into a ditch in Karnprayag

गढ़वाल: अनियंत्रित होकर खाई से नदी में गिरी बाइक, 1 युवक की मौत..1 की हालत गंभीर

कर्णप्रयाग रानीखेत हाईवे पर डांट पुल के पास एक बाइक पिंडर नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई
Aug 9 2021 12:07PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खासतौर पर बरसात के इस मौसम में हादसों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगती है। इसलिए हमारी आप से अपील है कि बरसात के मौसम में सड़क पर हमेशा संभल कर चलें। इस बीच एक दुखद खबर चमोली जिले से आ रही है। कर्णप्रयाग रानीखेत हाईवे पर डांट पुल के पास एक बाइक पिंडर नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को सीएचसी कर्णप्रयाग लाया गया। वहां का प्राथमिक इलाज किया गया और उसके बाद उसे श्रीनगर रेफर किया गया। पुलिस का कहना है कि एक बाइक सिमली से कर्णप्रयाग की ओर आ रही थी। इस दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और पिंडर नदी में गिर गई। बाइक पर अंकित और मोहन सवार थे। इस हादसे में अंकित की मौत हो गई जबकि मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहन को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से 5 से निकाला गया और उसके बाद इलाज के लिए भेज दिया गया। हमारी आप से अपील है कि सड़क पर सफर करते वक्त हमेशा संभल कर चलें।
यह भी पढ़ें - साउथ से उत्तराखंड में सप्लाई हो रहा था करोड़ों का गांजा, 1600 किलो की खेप बरामद


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home