image: Vandana Kataria reached her home in Haridwar

स्वागत है बेटी: उत्तराखंड में अपने घर पहुंची ओलंपिक की हैट्रिक गर्ल वंदना

उत्तराखंड पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक वंदना का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया।
Aug 11 2021 2:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

रैबार डेस्क: ओलंपिक खेलों में हैट्रिक जड़कर इतिहास रचने वाली हॉकी स्टार वंदना कटारिया आझ अफने घर हरिद्वार पहुंची हैं। उत्तराखंड पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक वंदना का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें बधाई देने वालों में आम से खास लोग मौजूद रहे। आज सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचते ही वंदना का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंची। इस दौरान विधायक देशराज कर्णवाल, संयुक्त निदेशक खेल बीपी भट्ट और जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार सुनील डोभाल समेत काफी संख्या में लोग स्वागत करने के लिए मौजूद रहे। वहां से वंदना रोशनाबाद स्थित अपने घर के लिए चली। हरिद्वार पहुंचने पर जगह जगह लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। वंदना खुले वाहन में जहा जहा से जा रही थी, लोग उन पर फूलों की वर्षा कर रहे थे।हरिद्वार पहुंचने पर चंद्राचार्य चौक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वंदना को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। वंदना का मुख्य स्वागत समारोह रोशनाबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। यहां खेल विभाग के अधिकारियों और हॉकी खिलाड़ियों की ओर से उनका सम्मान किया गया। स्टेडियम से वंदना अपने गांव पहुंचीं और मां के देखकर भावुक हो गईं। घऱ पहुंचने पर वंदना ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हम लोग मेडल के बहुत नजदीक थे, मेडल नहीं जीत पाए। लेकिन हमने भारत में लोगों का दिल जीता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: हॉकी स्टार वंदना के घरवालों से बदतमीजी, कप्तान रानी रामपाल बोलीं बड़ी बात


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home