image: 10th and 12th students will get mobile tablet in Uttarakhand

उत्तराखंड: CM धामी का बड़ा ऐलान, 10 और 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा मुफ्त मोबाइल टैबलेट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की बड़ी घोषणा, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा मुफ्त मोबाइल टैबलेट
Aug 15 2021 3:20PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

आज देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है और स्वंतत्रता दिवस के मौके पर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया और समूचे प्रदेश के निवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसी के साथ उन्होंने प्रदेश के निवासियों और विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं भी की। विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों के 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को निशुल्क मोबाइल टैबलेट दिया जाएगा। यह निर्णय बेहद जरूरी है क्योंकि वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं पर सभी स्कूल जोर डाल रहे हैं और ऐसे में सभी बच्चों के पास मोबाइल का होना जरूरी है। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री सीएम धामी ने उत्तराखंड के 12वीं और 10वीं के छात्र छात्राओं को निशुल्क मोबाइल टेबलेट देने का निर्णय लिया है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी की पुष्पा और मीरा के संघर्ष को सलाम, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दिया खास सम्मान
इसी के साथ उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए समिति का गठन किया जाएगा और सख्त कानून लाया जाएगा। प्रदेश में राज्य भाषा एवं संस्कृति अकादमी की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि दिवंगत पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा के नाम पर सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ सीएम पुष्कर धामी ने 25 हजार लोगों के लिए मकान बनाने की व्यवस्था करने की योजना का भी उद्घाटन किया है। बता दें कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया समेत अनिरुद्ध थापा, निवेदिता और अनूप बिष्ट को पुरस्कृत किया। पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ राजेंद्र सिंह रौतेला, 40 वीं वाहिनी पीएसी के भगवती प्रसाद पंत, विशिष्ट कार्य के लिए पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना देहरादून अंकुश मिश्रा और एसआई उमेश कुमार को पुरस्कृत किया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home