रुद्रप्रयाग के सत्यम दरमोड़ा ने रचा इतिहास, एशिया के टॉप 100 उभरते उद्यमियों की लिस्ट में शामिल
देश में वाई-फाई क्रांति पीएम-वाणी योजना को आकार देने में सत्यम की कंपनी अहम मुख्या भूमिका निभा रही है
Aug 16 2021 12:57PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल
स्टार्टअप के जरिए सफलता का सफर तय करने वाले सत्यम दरमोड़ा ने कमाल कर दिया। सत्यम ने उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है सत्यम और उनकी कंपनी को फॉर्ब्स ने एशिया-100 की लिस्ट में शामिल किया है। सत्यम उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं। देश में वाई-फाई क्रांति पीएम-वाणी योजना को आकार देने में सत्यम की कंपनी अहम मुख्या भूमिका निभा रही है, आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर शुरू किए गए उनके स्टार्ट-अप को पुरे विश्व में सराहा जा रहा है। सत्यम दरमोड़ा रुद्रप्रयाग के सुदूरवर्ती दरमाड़ी गांव के रहने वाले हैं। वो उन लोगों में से हैं जो कहने में नहीं, कुछ करने में विश्वास रखते हैं। सत्यम का परिवार वर्तमान में देहरादून में रहता है। सत्यम दरमोड़ा ने उत्तराखंड के छोटे से गांव से निकलकर न सिर्फ आईआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई की, बल्कि दुनिया की नामी कंपनियों में भी काम किया। सत्यम के पिता एक शिक्षक हैं। सत्यम की शुरुआती पढ़ाई गोपेश्वर में हुई। आईआईटी दिल्ली से 2003 में बीटेक और 2005 में आईआईएम बेंगलरू से एमबीए किया। साथ ही पढ़ाई के बाद सत्यम ने नामी मल्टी नेशनल कंपनियों में काम किया। 2016 में आईटूईवन यानी इंफॉर्मेशन टू एव्री वन नाम से स्टार्टअप शुरू किया, वहीँ अब सत्यम का अनूठा स्टार्ट-अप देश में सस्ता और सुलभ हाईस्पीड इंटरनेट मुहैया कराने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है
यह भी पढ़ें - चंपावत के पवनदीप ने बने इंडियन आइडल, अब उत्तराखंड के लिए करेंगे यादगार काम