image: institute in Haldwani starts special offer Pawandeep wins Indian Idol

उत्तराखंड: ‘पवन’ नाम के छात्रों के लिए खुशखबरी, ये संस्थान आपको देगा फ्री कोचिंग

वेद श्री अकैडमी ने पवनदीप ऑफर लांच किया है। यह ऑफर क्यों लांच किया गया है हम इस बात की भी जानकारी आपको देंगे।
Aug 16 2021 5:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अगर आप उत्तराखंड में 12वीं के छात्र हैं और आपका नाम पवन है तो आपके लिए शानदार खबर है। आपको फ्री में ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। दरअसल हल्द्वानी की वेद श्री अकैडमी ने पवनदीप ऑफर लांच किया है। यह ऑफर क्यों लांच किया गया है हम इस बात की भी जानकारी आपको देंगे। दरअसल इंडियन आइडल में उत्तराखंड के पवनदीप राजन विजेता बने हैं। 15 अगस्त की रात उत्तराखंड के लिए पवनदीप बड़ी खुशखबरी लेकर आए। उधर पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल का खिताब जीता और इधर हल्द्वानी की वेद श्री एकेडमी ने बड़ा ऐलान कर दिया। खुशी के इस मौके पर वेद श्री एकेडमी ने 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए एक शानदार ऑफर लांच किया है। वेद श्री एकेडमी का कहना है कि अगर आप उत्तराखंड बोर्ड में 12वीं कक्षा के छात्र हैं तो वेद श्री अकैडमी आपको मुफ़्त में फिजिक्स और मैथ्स की ऑनलाइन कोचिंग देगी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 15 अगस्त के दिन नैनीताल में छोटी सी बात पर चली गोली
एकेडमी के शिक्षक दीपक पंत और अरुण गुप्ता का कहना है की जिन छात्रों का नाम पवन है उन्हें स्पेशल ऑफर दिया जाएगा। छात्रों को भौतिक विज्ञान और गणित की पढ़ाई फ्री में करवाई जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप वेद श्री सी एकेडमी के यूट्यूब चैनल पर जा सकते हैं। इस एकेडमी के शिक्षक अपने साथियों के साथ मिलकर गुरुजी उत्तराखंडी यूट्यूब चैनल पर सरकारी नौकरी की भी तैयारी करवाते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले हरिद्वार में भी एक रोपवे कंपनी ने ऐलान किया था कि जिनका नाम नीरज या फिर वंदना है उन्हें रोपवे का सफर मुफ्त में करवाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उस दौरान नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता था जबकि हरिद्वार की वंदना ने ओलंपिक में हैट्रिक जमाई थी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home