image: Amit Shah to launch Ghasiyari scheme in Uttarakhand

उत्तराखंड में घसियारी योजना को लॉन्च करेंगे अमित शाह, 20 हजार महिलाओं को मिलेगी किट

गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने करेंगे घसियारी योजना की लॉन्चिंग, 20 हजार ग्रामीण औरतों को प्रदान की जाएंगी घसियारी किट
Aug 16 2021 7:45PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द ही घसियारी योजना उत्तराखंड में लॉन्च करने वाले हैं। पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से संचालित की जाने वाली घसियारी कल्याण योजना की लॉन्चिंग अगले महीने है और यह लॉन्चिंग स्वयं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। आगामी चुनावों को देखते हुए अमित शाह का अगले महीने उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित है और इसी दौरे के दौरान वे प्रदेश सरकार की घसियारी योजना की लॉन्चिंग करेंगे।चलिए आपको बताते हैं कि घसियारी योजना आखिर क्या है। घसियारी कल्याण योजना के तहत उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालीं 20 हजार महिलाओं को घसियारी किट प्रदान की जाएंगी। और इस योजना के धरातल में उतरने के बाद पहाड़ी महिलाओं को कोसों मील पैदल चलकर जंगलों से मवेशियों के लिए घास काटनी नहीं पड़ेगी

यह भी पढ़ें - बधाई: उत्तर भारत का पहला राज्य बना उत्तराखंड, 5 जिलों में शुरू हो गई E-कोर्ट..जानिए फायदे
अपर निबंधक सहकारिता आनंद शुक्ला ने जानकारी दी कि घसियारी योजना की लांचिंग के लिए 20-20 किलो साईलेज के 500 बैग तैयार किए गए हैं। यह किट 20 हजार महिलाओं को दी जाएगी। साइलेज एक तरह का चारा होता है। हरे को हवा की अनुपस्थिति में गड्ढे के अन्दर रसदार परिरक्षित अवस्था में रखनें से चारे में लैक्टिक अम्ल बनता है जो हरे चारे का पीएच कम कर देता है तथा हरे चारे को सुरक्षित रखता है। इसी सुरक्षित हरे चारे को साईलेज कहते हैं। यह किट बनाने का कार्य पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा व चम्पावत के 50 सेंटर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के आकार लेने पर पहाड़ की महिलाओं को मवेशियों के लिए घास लेने जंगल नहीं जाना पड़ेगा। सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को विधानसभा में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में इस योजना की जानकारी दी गई। सहकारिता मंत्री डॉक्टर रावत के अनुसार यह कार्यक्रम पौड़ी या अल्मोड़ा में से किसी एक स्थान पर किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं की लॉन्चिंग के लिए सभी जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने राज्य में सहकारी बैंकों की 20 नई शाखाओं का भी सितंबर में उद्घाटन किए जाने की घोषणा भी की।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home