image: 16 people arrested from spa center dehradun

देहरादून: राजपुर रोड पर खुलेआम जिस्म का धंधा, 16 युवक-युवतियां गिरफ्तार

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर 16 को गिरफ्तार किया है। यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार का गंदा धंधा जोर शोर से चल रहा था
Aug 22 2021 9:17PM, Writer:साक्षी बड़थ्वाल

क्या उत्तराखंड में देह व्यापार का धंधा खूब फल-फूल रहा है? देह के सौदागरों को ना तो प्रशासन का डर है और ना ही पुलिस का खौफ। वहीं देहरादून में भी जिस्म के सौदगरों का गंदा धंधा जोर शोर से चल रहा है। जिस्म के सौदागर अब मसाज पार्लर और स्पा सेंटर की आड़ में अवैध काम कर रहे हैं। इस बीच राजपुर रोड क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भड़ाफोड़ किया है जी हां राजपुर रोड पर स्पा सेंटरों की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। बात दें की राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कॉम्प्लेक्स में स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा पर छापेमारी की गई तो एंजेल स्पा के 4 कमरों से 4 महिला व 5 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले और व्हाइट लोटस स्पा से 2 पुरुष व 2 महिलायें आपत्तिजनक हालत में मिले, देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर पुलिस इस दिनों स्पा सेंटरों पर नजर रख रही है। इनकी आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। पुलिस ने भी मुखबिर की सूचना पर राजपुर रोड पर स्थित दो स्पा सेंटरों पर पुलिस ने छापा मारा। यहां का हाल देखकर पुलिस के होश उड़ गए। मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर 16 को गिरफ्तार किया है

यह भी पढ़ें - देहरादून: एक लिंक क्लिक करते ही अकाउंट से लाखों रुपये गायब, ऐसी गलती आप मत करना
बता दें की देहरादून के स्पा सेंटरो में अवैध गतिविधियों के संचालित होने के संबंध में उच्चाधिकारियों को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। बीती शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने राजपुर रोड पर दो सपा सेंटरों पर छापा मारा तो वहां 16 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, जबकि सेंटर के संचालक फरार हैं। सेंटर के संचालक ने कोलकाता और दिल्ली से युवतियां बुलाई हुई थीं, दोनो स्पा से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पूछताछ पर पकड़ी गयी महिलाओं द्वारा बताया गया की वह सभी स्पा में स्पा स्वामी राजा कुरेशी व उसकी पत्नी फ़रहा कुरेशी व उमेर राही के प्रलोभन देने पर अनेतिक कार्य करती है, बता दें की व्हाइट लोटस स्पा उमेर राही के नाम से रजिस्टर्ड है व एंजेल स्पा फ़रहा कुरेशी के नाम से रजिस्टर्ड है और उक्त तीनो आपस में पार्टनर है। स्पा में सन्नी कोरी नामक रिसेपनिस्ट व अंकित कुमार नाम का सर्विस हेतु लड़का भी रखा है, जिन्हें उक्त अवेध धंधे की पूर्ण जानकारी है व वह दोनो भी इस काम में सहयोगी है, मौके पर मिली कोई भी लड़की थेरपिस्ट या मसाज से सम्बंधित कोई भी डिग्री नहीं दिखा पाई। स्पा स्वामी राजा कुरेशी द्वारा आगंतुक रजिस्टर में सभी कस्टमरो की एंट्री नहीं कराई गई और साथ ही किसी की आईडी भी नहीं ली गई आपको बता दें की उक्त स्पा सार्वजनिक स्थान में है। आरोपितों केखिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।, पुलिस टीम ने स्पा सेंटरों से 59700 रुपये, 18 मोबाइल फोन,दो पीओएस मशीन, एक आगंतुक रजिस्टर और अत्यधिक मात्रा में आपतिजनक सामग्री भी बरामद की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home