उत्तराखंड: एक्सीडेंट का दिल दहलाने वाला वीडियो, तेज रफ्तार कार ने 3 बाइक हवा में उड़ा दी
हैरान कर देने वाला वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सामने आया है। आप भी देखिए (वीडियो साभार- न्यूज हाईट)
Sep 1 2021 5:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में सड़क हादसों पर लगाम लगाना बेहद मुश्किल हो गया है। कई बार दूसरों की गलती की कीमत किसी परिवार को कोई अपना खोकर चुकानी पड़ती है। आखिर तेज रफ्तार का ऐसा भी क्या शगल है कि दूसरों की जिंदगी की भी परवाह नहीं? ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सामने आया है। सड़क पर चलती एक कार ने एक के बाद एक बाइक को हवा में उड़ा दिया। जरा सोचिए बाइक पर सवार लोगों का क्या हाल हुआ होगा। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिस देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सड़क पर रफ्तार का खेल कितना भारी पड़ सकता है। ये वीडियो हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर शीतला खेड़ा का बताया जा रहा है। कार और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर की लाइव तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक सराय गांव का रहने वाला है और पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। मौके पर भारी भीड़ हुई जमा। स्थानीय लोगो ने कार और बाइक की टक्कर की सूचना पुलिस को दी। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। (वीडियो साभार- न्यूज हाईट)
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भीषण सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, 5 महीने पहले हुई थी 1 दोस्त की शादी