गढ़वाल: कार से उतरकर सब्जी खरीद रहे थे मोहन राणा, पीछे मुड़े तो कार गायब
कोटद्वार में स्टार्ट मोड पर गाड़ी छोड़ कर सब्जी खरीद रहे थे मोहन राणा, पीछे मुड़े तो गाड़ी गायब-
Sep 6 2021 12:41PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में गाड़ी को स्टार्ट मोड पर डाल कर सब्जी खरीदना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। बता दें कि कोटद्वार में स्टार्ट गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर एक व्यक्ति सब्जी खरीदने लगा और वह जैसे ही पीछे मुड़ा तो उसकी गाड़ी गायब हो गई। हादसा देवी रोड पर तड़ियाल चौक का बताया जा रहा है। घटना बीते शुक्रवार रात तकरीबन 8:30 बजे की है। गाड़ी के मालिक का कहना है कि गाड़ी के अंदर महंगे मोबाइल, लैपटॉप और 85 हजार नगदी थे जो कि चोर अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं। गाड़ी के मालिक ने पुलिस में गाड़ी के चोरी होने की सूचना दे दी है और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। चलिए आपको पूरे मामले से अवगत कराते हैं। वाहन के मालिक मोहन राणा मुरादाबाद में टाटा मोटर्स के प्रबंधक हैं और आजकल कोटद्वार के भाबर में अपने मकान का निर्माण करा रहे हैं। शुक्रवार को वह अपनी गाड़ी से कोटद्वार में मकान का निर्माण कार्य देखने के लिए आए थे और रात में तकरीबन 8:30 बजे उन्होंने देवी रोड पर तड़ियाल चौक के पास अपनी गाड़ी को खड़ी कर उसको स्टार्ट मोड पर छोड़ दिया और वह सब्जी खरीदने लगे। सब्जी खरीद कर वह जैसे ही पीछे पमुड़े तो उनकी गाड़ी गायब हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बेरहम पति ने प्रेमिका के लिए पत्नी को मार डाला, 4 साल का बेटा किसे कहेगा मां?
मोहन राणा ने तुरंत ही पुलिस को गाड़ी के चोरी होने की सूचना दी और चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस भी सतर्क हो गई। पुलिस यूपी बॉर्डर और उससे आगे नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है और गाड़ी को ढूंढने की कोशिश कर रही है। मोहन राणा का कहना है कि गाड़ी के अंदर दो मोबाइल, एक लैपटॉप और 85 हजार रुपए नकद थे जो वह मकान के ठेकेदार को देने के लिए लाए थे। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल रेणुका देवी ने बताया कि पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई है और चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है जो कि जगह-जगह पर गाड़ी की खोजबीन कर रही है और क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जल्दी ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।