image: Dehradun SSP Janmejay Khanduri did not issue order

देहरादून: पद संभालते ही एक्शन में दिखे SSP खंडूरी, अब मिलेगी ट्रैफिक से निजात

आपको बता दें कि IPS जन्मेजय खंडूरी को IPS योगेन्द्र सिंह रावत की जगह देहरादून का कप्तान बनाया गया है। पद संभालते ही उन्होंने नया आदेश जारी किया है।
Sep 8 2021 5:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी पद संभालते ही एक्शन में नजर आए। आपको बता दें कि IPS जन्मेजय खंडूरी को IPS योगेन्द्र सिंह रावत की जगह देहरादून का कप्तान बनाया गया है। पद संभालते ही उन्होंने नया आदेश जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जारी किये गये आदेश के मुताबिक पीक आवर्स के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था सम्भालेंगे। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद में अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि यातायात के बढते दबाव को सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से चलाया जाएगा। सभी राजपत्रित अधिकारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी सुबह 09ः00 बजे से 11ः00 बजे तक तथा दोपहर 16ः30 बजे से शाम 18ः00 बजे तक अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात के दबाव वाले स्थानों पर निरन्तर काम करेंगे। आदेश के मुताबिक सभी राजपत्रित अधिकारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी इस दौरान भ्रमणशील रहते हुए यातायात का सुचारू रूप संचालन सुनिश्चित करेंगे।
यह भी पढ़ें - देहरादून: पब्लिक के साथ बस में घूमते दिखे DM, लोगों से मांगे सुधार के लिए सुझाव


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home