उत्तराखंड: कांग्रेस नेता के घर पर गिरी आकाशीय बिजली, मचा हड़कंप
कांग्रेस नेता डा. बालम सिंह बिष्ट के आवास में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं।
Sep 20 2021 7:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हल्द्वानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस नेता डा. बालम सिंह बिष्ट के आवास में आकाशीय बिजली गिरने से हड़कंप मच गया, घटना में उनके के मकान में दरारें आने के साथ ही भारी नुकसान का समाचार है गनीमत रही कि परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोटाहल्दू में डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट का तीन मंजिला मकान है ,आज सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे कांग्रेसी नेता डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट के परिवार जन मकान के ग्राउंड फ्लोर में बैठे हुए थे कि इसी दौरान अचानक , जबरदस्त धमाके की आवाज सुनाई दी आनन-फानन में परिवार जन एवं आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है घटना से मकान में दरारें आने के साथ ही बिजली के कई उपकरण भी फूंक गए हैं। पुलिस द्वारा घटना का निरीक्षण किए जाने के साथ ही नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।बताया जा रहा है इस घटना में मकान में दरारे आने के साथ ही भारी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें - अभी-अभी: उत्तराखंड में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत